गोरखपुर : विद्यालय व ब्लाक परिसर में चला स्वच्छता अभियान
गोरखपुर: बांसगांव तहसील अंतर्गत तीन स्थानों इंटर कालेज बांसगांव, पंचायत उद्योग परिसर तथा पोखरे पर स्वच्छता अभियान चलाकर 45 टन कचरा निस्तारित किया गया।
अभियान की शुरुआत सुबह आठ बजे नगर पंचायत कार्यालय के सफाई कर्मियों द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज से की गई। शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों व कालेज के एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान में सहयोग किया। बार एसोसिएशन बासगाव के अध्यक्ष एडवोकेट यशवंत सिंह श्रीनेत, भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह, प्रियरंजन सिंब बाबू, नगर पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक नरसिंह लाल श्रीवास्तव, कालेज के प्रबंध समिति अध्यक्ष राम सेवक सिंह, सदस्य रवि प्रताप सिंह, कालेज के प्राचार्य, प्रदीप कुमार शर्मा, लेफ्टीनेंट बिंदू कुमार यादव आदि सम्मिलित रहे।
पंचायत उद्योग परिसर में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजू सिंह, बीडीओ अशोक कुमार पांडेय, ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शाही, शकील, अंसारी, अवकाश प्राप्त प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह आदि ने हाथ बंटाया।
42 पट्टी बासगाव के पोखरे की सफाई में सलील सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, सतीश सिंह, नीरज सिंह, रणजीत सिंह, अरुण सिंह बबलू, संदीप सिंह, अमन सिंह, उपजिलाधिकारी पूजा मिश्रा, सीओ अतुल चौबे, एसओ संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार विजय नरायन सिंह, ईओ संजय कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख संरक्षक शिवाजी सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संरक्षक डा.शिवेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।