इलाहाबाद : टीईटी के प्रवेश पत्र के लिए बढ़ाया गया सर्वर
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । 15 अक्तूबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के प्रवेश पत्र की समस्या बनी हुई है। परीक्षा के लिए सिर्फ पांच दिन बचे हैं और प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं। सोमवार को सर्वर की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के लिए एक सर्वर अलग कर दिया गया है जबकि उच्च प्राथमिक के लिए दो सर्वर लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद सर्वर पर बहुत अधिक लोड होने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके प्रवेश पत्र पर नाम, फोटो कुछ भी नहीं है। अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिरकार खाली प्रवेश पत्र लेकर कैसे परीक्षा देने जाएंगे।