फतेहपुर : 'नकल' मिली तो कभी नहीं बन पाएंगे मास्साब
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: टीईटी परीक्षा वर्ष 2017 का आयोजन रविवार को अलग-अलग दस परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो, इसके लिए शनिवार को केंद्र-केंद्र कक्ष निरीक्षक-पर्यवेक्षकों की बैठक कर नकल विहीन परीक्षा के गुर बताए गए। सीटीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की निगरानी में होने जा रही परीक्षा में नकल पर पूरी तरह से नकेल डाली गयी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता ¨सह द्वारा भेजे गए नए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा दौरान नकल के लिए अनुचित साधन का प्रयोग या फिर वास्तविक परीक्षार्थी की जगह किसी दूसरे को परीक्षा देते पाए जाने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध न सिर्फ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, बल्कि उसका परीक्षा परिणाम रद्द करते हुए भविष्य में किसी अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने का अधिकार खत्म कर दिया जाएगा। इस बार प्राथमिक व जूनियर स्तर की टीईटी में कुल 8577 परीक्षार्थी बैठने जा रहे है। प्रथम पाली में 4064 अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की टीईटी में व दूसरी पाली में 4513 परीक्षार्थी जूनियर स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे।
इनसेट..
ये हैं परीक्षा केंद्र
-टीईटी परीक्षा के लिए एएस इंटर कालेज, बाबू राधेश्याम इंटर कालेज, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, महात्मा गांधी महाविद्यालय, मुस्लिम इंटर कालेज, रेलबाजार इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
नकल रोकने को यह है तैयारी
-प्रत्येक सेंटर में सीसीटीवी व वीडियो ग्राफर से निगरानी।
-कक्ष निरीक्षक व अन्य ड्यूटी स्टाफ का फोटोयुक्त परिचय पत्र।
-केंद्र के मुख्य गेट में तलाशी के बाद ही कक्ष में प्रवेश पाएंगे।
-अतिरिक्त समान गेट पर ही जमा कराने की व्यवस्था बनाई गयी।
-महिला अभ्यर्थियों हेतु महिला स्टाफ से तलाशी की व्यवस्था।
परीक्षा हेतु लायें साथ
-टीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र।
-बीएड या बीटीसी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
-बालपेन, पेंसिल, रबड़ आदि।
-आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटोयुक्त कोई पहचान पत्र।
-टीईटी आवेदन के ¨प्रट एक प्रति
परीक्षा समय..
प्रथम पाली- सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक
दूसरी पाली- दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक
' नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में बनाए गए दस केंद्रों में निगरानी के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है। किसी भी विद्यालय में नकल मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी' । -कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी ।