इलाहाबाद : दीपावली नहीं मनाएंगे शिक्षामित्र, सबका विकास करने वाली सरकार शिक्षा का शिक्षामित्रों का विनाश करने पर तुली
इलाहाबाद। शिक्षामित्र इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे। सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से मानदेय 10 हजार रुपये किए जाने से वे नाराज हैं। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षामित्र 17 वर्षों से परिषदीय विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं। जब उन्हें इस परिश्रम का फल मिलना शुरू हुआ तो उनके अरमानों को कुचल दिया गया। हमदर्दी की जगह दो-दो परीक्षाएं थोप दी गईं। इस तनाव के कारण करीब 50 शिक्षामित्रों की मृत्यु हो गई लेकिन सरकार दुख दर्द नहीं समझ रही। कहा कि सबका विकास करने वाली सरकार शिक्षा का शिक्षामित्रों का विनाश करने पर तुली है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...