सहारनपुर : वजन दिवस का बहिष्कार कर धरना रहा जारी
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शुक्रवार को छठे दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा। कार्यकत्रियों ने मांगे पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुलेलता पंवार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित वजन दिवस का बहिष्कार किया गया। जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना-प्रदशर्न जारी रहेगा। सुनीता शर्मा ने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को कहीं भी वजन दिवस आयोजित नहीं किया गया। अधिकारियों ने वजन दिवस की गलत सूचना शासन को भेजी है। ममता गुप्ता ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक सभी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।
इस दौरान अनिता चौधरी, रजनी गुप्ता, कविता, शशि, शहनाज, कमलेश, सुनीता, संगीता, कुसुम, पिंकी, रणनीता, मोना, रीतू, सुनीता, सुधा, सुनीता शर्मा, पारुल, उषा, अलका, बाला देवी, रीता, आरती, अनिता आदि उपस्थित रही।