शाहजहांपुर : नहीं मिले द्रोण, एकलव्य बने विद्यार्थी, प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया को झटका, कोर्ट से भी स्थगन आदेश आया
- माध्यमिक विद्यालयों के 258 रिक्त पदों पर नहीं हो सकी भर्ती
- प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया को झटका, कोर्ट से भी स्थगन आदेश आया
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : माध्यमिक विद्यालयों को शिक्षक ढूंढे नहीं मिल रहे। विद्यार्थियों को एकलव्य की तरह खुद के बूते ही पढ़ाई को विवश होना पड़ रहा है। शासन ने सेवानिवृत्त व बेसिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के तहत भर्ती करके संकट समाधान की कोशिश की। लेकिन अतिरिक्त कोई सुविधा व प्रतिनियुक्ति भत्ता न होने से बेसिक शिक्षकों ने आवेदन नहीं किया। बाद में कोर्ट ने भी स्थगन आदेश जारी कर दिया।
प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 9000 तथा शाहजहांपुर जनपद में 258 एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के पद रिक्त थे। शासन ने 21 अगस्त को प्रतिनियुक्ति के आधार पर रिक्त पदों की भर्ती को विज्ञापन जारी किया। सेवा निवृत्त माध्यमिक शिक्षकों तथा सेवारत बेसिक शिक्षा परिषद के पद के अनुरूप अर्हता रखने वाले शिक्षकों से आवेदन मांगे गए। प्रवक्ता व एलटी ग्रेड के शिक्षक पद के लिए शासन ने अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी। प्रतिनियुक्ति भत्ता का भी जिक्र नहीं किया। नतीजतन बेसिक शिक्षा परिषद के किसी भी शिक्षक ने आवेदन नहीं किया। कुछ सेवा निवृत्त शिक्षकों ने आवेदन किया भी लेकिन उनका स्वास्थ्य प्रमाण आड़े आ गया। नतीजतन 258 पदों के सापेक्ष आधा दर्जन पदों पर ही विचार हो सका। इसी बीच कोर्ट ने मामले में स्थगन आदेश जारी कर दिया। इससे जनपद के 50 राजकीय विद्यालयों में 258 पदों पर भर्ती नहीं हो सकी।
-----------------------
पूरे प्रदेश में संकट : डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. केएल वर्मा का कहना है कि शाहजहांपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में शिक्षकों की कमी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के खत्म हो जाने के बाद से भर्ती प्रक्रिया बंद है। प्रदेश में करीब 9000 शिक्षको के पद रिक्त है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा।
---------------------
विषयवार रिक्त पदों पर एक नजर
¨हदी- 41, अंग्रेजी- 41, संस्कृत- 22, गणित व विज्ञान- 45, सामाजिक विज्ञान - 44, गृह विज्ञान- 15, जीव विज्ञान - 01, कला- 48, उर्दू - 01, संगीत- 01, शारीरिक शिक्षा- 01