इलाहाबाद : जिले के सहायता प्राप्त विद्यालयों के एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) से अच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों से हो रही कटौती का पहला बिल गुरुवार को कोषागार प्रेषित कर दिया गया
इलाहाबाद : जिले के सहायता प्राप्त विद्यालयों के एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) से अच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों से हो रही कटौती का पहला बिल गुरुवार को कोषागार प्रेषित कर दिया गया। इसमें जिले के 1425 शिक्षक कर्मचारियों का जनवरी एवं फरवरी की राशि का बिल शामिल है। दूसरी किस्त मार्च 2017 से सितंबर 2017 तक सात माह की कटौती, तीसरी किश्त मई 2016 से दिसंबर 2016 तक आठ माह की कटौती अगले पंद्रह दिनों के भीतर भेज दी जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि संघ द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था। इसी के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को आदेश के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2014 से संगठन कई बार डीआइओएस कार्यालय में प्रदर्शन कर चुका है। योजना से लागू होने से अप्रैल 2005 के बाद नौकरी पाए शिक्षकों को पेंशन और फंड का लाभ मिलेगा।