महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने की मांग
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक देते हुए परिषदीय विद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाने की मांग की है। संघ ने कहा कि कम उम्र के बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था तो कर दी गई है । मगर उनके खेलकूद को लेकर कोई नीति अब तक नहीं बन सकी है। जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतिस्पद्र्धात्मक युग में खेलों के खराब प्रदर्शन के पीछे प्रारंभिक स्तर पर खेलों के प्रति उदासीनता की बात सामने आती है।परिषदीय बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए विद्यालयों में नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम शिक्षकों का चयन किया जाए। महामंत्री उपेंद्र पांडेय ने कहा कि इस सत्र में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा खेलकूद कार्यक्रम की समय सारिणी जारी कर दी गई है। व्यवस्था में सुधार के लिए परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को खेलकूद से जोड़ने की दिशा में सार्थक पहल किया जाए।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*