प्रतापगढ़ : स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर मुख्य सचिव गंभीर, प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर में हुई सफाई, बीएसए से लापरवाह सफाई कर्मियों की मांगी गई जानकारी
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़1सफाई कर्मचारियों को पंचायत सचिवों की जी हुजूरी छोड़कर स्कूलों की सफाई करनी ही होगी। सफाई कर्मियों की मनमानी को लेकर प्रदेश के मुख्यसचिव ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने प्राइमरी स्कूलों में सफाई को लेकर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए बीएसए से इसकी जानकारी मांगी है कि कौन कौन से सफाई कर्मी विद्यालयों में न पहुंचकर अपने कर्तव्यों से विमुख हैं। 1मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्राथमिक विद्यालयों की सफाई करने वाले नियमित सफाई कर्मियों की सूची मांगी है। देखा जाए तो गावों में तैनात सफाई कर्मी मनमानी पर उतारू हैं। वह न तो गावों में स्थित आंगन बाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों तथा प्राथमिक विद्यालय भवनों की सफाई करते हैं और न ही गांव की। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से लापरवाह सफाई कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। जल्द ही यह सूचना शासन को भेजी जाएगी। 1शिक्षामित्रों की मूल पद पर वापसी के बाद पूर्ववत स्थिति लागू : बीएसए बीएन सिंह ने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र पद से समायोजित सहायक अध्यापकों के समायोजन को सर्वोच्च न्यायालय के 25 जुलाई 2017 के आदेश के अनुपालन में निरस्त कर दिया गया है। 1उक्त शासनादेश के क्रम में समस्त समायोजित शिक्षकों को मूल पद पर वापिस किए जाने के फलस्वरूप सर्वोच्च न्यायालय व प्रदेश शासन के निर्देश पर अब पूर्ववत स्थिति के अनुसार समस्त प्रकार की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना किसी प्रकार से कदापि न हो सके। फिलहाल कार्रवाई को लेकर सफाई कमिर्यो में दहशत का माहौल है।जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़1सफाई कर्मचारियों को पंचायत सचिवों की जी हुजूरी छोड़कर स्कूलों की सफाई करनी ही होगी। सफाई कर्मियों की मनमानी को लेकर प्रदेश के मुख्यसचिव ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने प्राइमरी स्कूलों में सफाई को लेकर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए बीएसए से इसकी जानकारी मांगी है कि कौन कौन से सफाई कर्मी विद्यालयों में न पहुंचकर अपने कर्तव्यों से विमुख हैं। 1मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्राथमिक विद्यालयों की सफाई करने वाले नियमित सफाई कर्मियों की सूची मांगी है। देखा जाए तो गावों में तैनात सफाई कर्मी मनमानी पर उतारू हैं। वह न तो गावों में स्थित आंगन बाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों तथा प्राथमिक विद्यालय भवनों की सफाई करते हैं और न ही गांव की। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से लापरवाह सफाई कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। जल्द ही यह सूचना शासन को भेजी जाएगी। 1शिक्षामित्रों की मूल पद पर वापसी के बाद पूर्ववत स्थिति लागू : बीएसए बीएन सिंह ने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र पद से समायोजित सहायक अध्यापकों के समायोजन को सर्वोच्च न्यायालय के 25 जुलाई 2017 के आदेश के अनुपालन में निरस्त कर दिया गया है। 1उक्त शासनादेश के क्रम में समस्त समायोजित शिक्षकों को मूल पद पर वापिस किए जाने के फलस्वरूप सर्वोच्च न्यायालय व प्रदेश शासन के निर्देश पर अब पूर्ववत स्थिति के अनुसार समस्त प्रकार की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना किसी प्रकार से कदापि न हो सके। फिलहाल कार्रवाई को लेकर सफाई कमिर्यो में दहशत का माहौल है।प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर में सफाई करते ग्रामीण ’ जागरणमंगरौरा, प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूक किया गया। रैली में शामिल बच्चे नारे लगाते हुए लोगों को खुले में शौच न जाने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक किया। रैली प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर से पूरे बाजार में भ्रमण कर पुन: प्राथमिक विद्यालय में आकर समाप्त हो गई। इसके बाद रैली में शामिल लोगों ने हाथों में फावड़ा व झाडू लेकर विद्यालय परिसर में उगे घासों को काटकर साफ किया और परिसर में फैली गंदगी को झाडू से साफ कर कूड़े को नष्ट किया। इस दौरान यहां पर ग्राम प्रधान विपिन जायसवाल सहित ग्राम पंचायत अधिकारी कुंज बिहारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक शर्मा, प्रधानाध्यापक सुशील मिश्र, शिक्षा मित्र प्रीती उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।