इलाहाबाद : चयन बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के बाद अब माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष के एक और सदस्यों के 10 पदों के लिए आवेदन भी मांग लिए गए हैं। आवदेन जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गई है। इस बाबत अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। शासन के इस निर्णय के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है कि फिलहाल उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग का कोई विलय नहीं होने जा रहा है।
शासन के इस निर्णय से अब माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भी ठप पड़ी भर्तियों को फिर से शुरू किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। सदस्यों के 10 पदों में से दो पद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक स्तर के होंगे। अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और प्रत्येक सदस्य दो वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करेंगे। कोई भी व्यक्ति अगर 68 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है तो वह अध्यक्ष पद पर नहीं रहेगा और किसी व्यक्ति ने 62 वर्ष की आयु पूरी कर ली है तो वह सदस्य का पद धारण नहीं कर सकेगा।
कोई भी व्यक्ति निरंतर दो पदावधि से अधिक के लिए सदस्य नहीं होगा। कोई भी सदस्य राज्य सरकार को त्यागपत्र दे सकता है लेकिन त्यागपत्र स्वीकार होने तक वह पद पर बना रहेगा। सदस्यों का पद पूर्णकालिक होगा और उनकी सेवा के निबंधन एवं शर्तें ऐसी होंगी, जैसा राज्य सरकार निर्धारित करे। अध्यक्ष पद के लिए 68 हजार रुपये और सदस्य पद के लिए 57 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर अनुमन्य किए जाने वाले अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी दी जाएंगी।