महराजगंज : शासन के सख्त के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे बिना मान्यता के विद्यालय
महराजगंज : शासन के सख्त के आदेश के बाद भी आज भी ब्लाक क्षेत्र में बिना मान्यता के अधिकांश विद्यालय चल रहे है और बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी धोखा दे रहे हैं। बता दें कि क्षेत्र के बजहीं, अमड़ी, गड़ौरा, इटहिया आदि जगहों पर धड़ल्ले से बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। अधिकांश विद्यालयों पर मान्यता प्राथमिक की है, लेकिन इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रहीं है। बजहीं में वर्तमान में दो विद्यालय बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं। क्षेत्र के लोग इसकी शिकायत कई बार कर दिए है , लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। खंड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद गोंड़ का कहना है कि शासनादेश के अनुसार बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित नहीं किए जा सकते हैं। अगर कोई विद्यालय चल रहा है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...