लखनऊ : मानदेय बढ़ोतरी सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर आंगनबाड़ी कर्मियों ने दिया धरना
लखनऊ : मानदेय बढ़ोतरी सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर बैठ गए। पहले दिन रविवार को धरना स्थल पर एकत्र हुए। यहां सरकार विरोधी नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया। 1महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से आई महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल दिया। धरने का नेतृत्व महामंत्री नीलम पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार अपने घोषणा पत्र का पालन कर आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 15 हजार और सहायिकाओं को 10 हजार रुपये मानदेय दे। 1श्रम कानून यानी ट्रेड यूनियन एक्ट में दर्ज आंगनबाड़ी संघ को मान्यता दे और हर तीसरे महीने संघ की समस्या सुनकर उनका समाधान करे। कोषाध्यक्ष सुशीला गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 15 दिन का मानदेय सहित चिकित्सा अवकाश और इलाज के लिए धनराशि देने की मांग की।