महराजगंज : लिखित परीक्षा पर जुदा अल्फाज, उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षकों की आगामी भर्ती में मौजूदा व्यवस्था के साथ-साथ लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया
महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षकों की आगामी भर्ती में मौजूदा व्यवस्था के साथ-साथ लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय लिया है कि शिक्षक भर्ती में अब शैक्षिक गुणांक 40 अंक का होगा जबकि लिखित परीक्षा पर 60 नंबर निर्धारित होंगे। सरकार के फैसले को लेकर शिक्षा से जुड़े विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों व शिक्षकों से बात की गई, तो उन्होंने कुछ इस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
-------------------------------------------------------
अभ्यर्थियों की दोहरी परीक्षा ले रही है सरकार
प्रदेश सरकार ने लिखित परीक्षा कराने का फैसला लेकर शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों के मुश्किलों को बढ़ाने का कार्य किया है। लिखित परीक्षा कराना ठीक है मगर सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है । जिस समय कई परिवार अपनी नौकरी को बचाने के लिए संकट से जूझ रहे हैं। सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए।
संजय मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ
------------------------------------------------------------------
सरकार का कदम सराहनीय
प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षकों की भर्ती में लिखित परीक्षा को लागू कर सराहनीय कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। आमजन का विश्वास प्राथमिक शिक्षा के प्रति मजबूत होगा।
महेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष टीईटी प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन
----------------------------------------------------------------
शिक्षामित्रों को रोकने का कुत्सित प्रयास कर रही सरकार
प्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा कराने का निर्देश जारी कर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने से रोकने का कुत्सित प्रयास किया है। सरकार का निर्णय क्षति पहुंचाने वाला है।
राधेश्याम गुप्ता, जिलाध्यक्ष, शिक्षामित्र संघ
--------------------------------------------------------------
लिखित परीक्षा से छंटकर आएंगे प्रतिभाशाली शिक्षक
सरकार के फैसले से प्रतिभाशाली शिक्षक निकल कर सामने आएंगे। लिखित परीक्षा में उन्हीं शिक्षकों को सफलता मिलेगी जो नियमित शिक्षा के सहारे आगे बढ़े होंगे। उनके विद्यालय में पहुंचने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी व रचनात्मकता का विकास होगा। निरूपमा ¨सह, शिक्षिका
-------------------------------------------------------------
शिक्षा की गुणवत्ता में 50 फीसद होगा सुधार
शासन द्वारा लिखित परीक्षा कराने के फैसले से शिक्षा की गुणवत्ता में 50 फीसद सुधार आएगा इसमें कोई संदेह नहीं है। सरकार को लिखित परीक्षा व्यवस्था लागू करने के पूर्व ऐसी व्यवस्था बनानी चहिए, जिससे कि शिक्षक भर्ती में समानता बनी रहे।
योगिता मिश्रा, शिक्षिका
--------------------------------------------------------------
क्षमतावान शिक्षकों को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट कदम
शासन ने नई व्यवस्था बनाकर क्षमतावान व शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत शिक्षकों को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट कदम उठाया है। सरकार के निर्णय से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की मंशा कामयाब होगी।
माध्वी झा, शिक्षिका