सिद्धार्थनगर : शिक्षकों को दी बच्चों को पढ़ाने की जानकारी
सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण पढो सिद्धार्थनगर अभियान की शुरुआत हुआ। इसमें प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को बच्?चों को सरल भाषा में पढ़ाने का तौर तरीका बताया।
प्रशिक्षक आशुतोष ¨सह ने शिक्षकों को भाषा को सरल भाषा में बच्चों में पढ़ाने का तरीका बताया। प्रशिक्षक अवधेश कुमार ¨सह ने गणित विधि को सरल तरीके से हल करने और बच्चों को समझाने का तौर तरीका बताया। इसी तरह प्रशिक्षक स्मृति, कल्पना ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य सूर्यभान ¨सह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का एकमात्र उद्देश्य परिषदीय स्कूल में पठन-पाठन कर रहे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना है। संस्था की सदस्य रीमा ¨सह ने बताया कि भाषा और गणित विषय में कक्षा तीन और पांच के बच्चों की गुणवत्ता में सुधार कराने के लिए शिक्षकों को ट्रे¨नग दी जा रही है। इस दौरान शिक्षक लक्ष्मी भट्ट, विनीता, मनमोहन, रंजनीश ¨सह, अवधेश कुमार शशि, प्रीति मिश्रा, गरिमा, विनायक मिश्र आदि मौजूद रहे।
Tags: # Training of teachers ,