महराजगंज : विद्यालयों में 'बाल संसद' तथा 'मीना मंच' को और क्रियाशील बनाने की चल रही है कोशिश, अधिकारी भ्रमण के दौरान इनके सदस्यों से लेंगे विद्यालयी गतिविधि की जानकारी
महाराजगंज : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए विभाग ने बच्चों को ही आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्राथमिकता के आधार पर सभी प्राथमिक स्कूलों में बाल संसद व जूनियर में मीना मंच का पुनर्गठन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। स्कूलों में भ्रमण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी बाल संसद व मीना मंच के पदाधिकारियों से मिलकर शैक्षिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लेंगे।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शासन स्तर पर तेजी से प्रयास चल रहा है। लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी मिल रहे हैं और तमाम योजनाएं भी बन रही हैं। अब विभाग ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को ही आगे लाने का निर्णय लिया है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मीना मंच व बाल संसद को सक्रिय करके शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चल रहे अभियान को धरातल पर उतार सकते हैं। स्कूलों में खासकर छात्र प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पड़ोस के बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों से भी बात करें ,वहीं अंतिम घंटी में खेलकूद का आयोजन और पुस्तकालयों में पुस्तकों की उपयोगिता तय करने में भी इनकी भूमिका होगी।