इलाहाबाद : यूपीपीएससी ने जारी किए पांच भर्ती परीक्षाओं के परिणाम
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) शुक्रवार को पांच सीधी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया। कुल 21 पदों के लिए आयोग ने परिणाम जारी किए हैं। इनमें 10-10 पद प्रवक्ता एवं उप क्रीड़ाधिकारी के हैं और एक पद जीव वैज्ञानिक का है। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने पिछले एक हफ्ते में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की और निर्धारित समय में परिणाम जारी कर दिया।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तहत उपक्रीड़ाधिकारी के 10 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में अमित पाल ने टॉप किया है। उनके अलावा शकील अहमद अंसारी, मनीष गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव, पुष्कर सिंह अधिकारी, अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार जायसवाल, नाजिया बेगम, पूजा भट्ट एवं कुंवर बिपिन प्रताप भूषण का अंतिम रूप से चयन हुआ है। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता उर्दू के पद पर अफरोज अहमद एवं मोहम्मद रिजवान, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर गायत्री प्रसाद तिवारी, दिव्य प्रकाश, अभिषेक कुमार तिवारी, मोइज अहमद, वीरेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार गुप्ता और राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में प्रवक्ता रचना शरीर के एक पद पर अंकुर दीक्षित का चयन हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के तहत जीव वैज्ञानिक (बायोलॉजिस्ट) के एक पद पर भावना वर्मा अंतिम रूप से सफल घोषित की गई हैं।