प्रतापगढ़ : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह को बीएसए बीएन सिंह ने संविदा समाप्ति का नोटिस दिया
प्रतापगढ़ : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह को बीएसए बीएन सिंह ने संविदा समाप्ति का नोटिस दिया है। उन्हें 25 अक्टूबर को 11 बजे बीएसए कार्यालय में आकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए ने शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशप्रतापगढ़ : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पद पर हुए समायोजन को निरस्त करने के फैसले के बाद अब शिक्षामित्रों को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में भेजने का निर्देश दिया था। 25 सितंबर को एक शासनादेश जारी कर शिक्षामित्रों को मूल पद पर वापस करने का फैसला करते हुए साल में सिर्फ 11 महीने 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के भुगतान पर मुहर लगा दिया था। सरकार के इस फैसले के तहत शिक्षामित्रों को उन्हें मानदेय का भुगतान अब समायोजित विद्यालय से नहीं बल्कि समायोजन के पूर्व तैनाती वाले विद्यालयों से ही किया जाएगा। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों से समायोजित शिक्षकों की सूची मांगी गई है। ऐसे शिक्षकों को मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने वाले शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिल सकेगा।