रायबरेली : स्कूल से पहली कक्षा की छात्रा लापता, ग्रामीणों का प्रदर्शन
रायबरेली : स्कूल पढ़ने गई कक्षा एक की छात्रा लापता हो गई है। दो दिन बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका है। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। चेतावनी दी गयी कि यदि छात्रा का जल्द पता न चला तो घेराव किया जाएगा।
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे मठगोसाई मजरे दहिगावा में सुरेंद्र कुमार की पुत्री (7) अपने भाई अभय (11) के साथ स्कूल पढ़ने गई थी। बिटिया कक्षा एक की छात्रा है। गुरुवार की दोपहर से वह लापता हो गई। बताते हैं कि जब छुट्टी हुई तो अभय अपनी बहन को लेने कक्षा में गया तो वहां पर उसका बस्ता मिला। इस पर अभय ने स्कूल के शिक्षकों को मामले की जानकारी दी। खोजबीन हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद अभय ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर बेटी की खोजबीन हुई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसके पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में बेटी के गायब होने का मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। थानाध्यक्ष लालचंद सरोज ने बताया कि बच्चे के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। छानबीन जारी है। उसी गांव में रात में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है। प्रधानाध्यापक विमल कुमार शर्मा का कहना है कि छात्रा भोजनावकाश तक स्कूल में थी उसके बाद वह कहां गयी जानकारी नहीं है।
नहर के पास की गयी खोजबीन
प्राथमिक स्कूल का शौचालय बदहाल होने से ग्रामीणों को अशंका है कि कहीं छात्रा शौच के लिए नहर के पास तो नहीं गयी और नहर में पानी लबालब होने के चलते कोई अनहोनी न हो गई हो। इसी के चलते शुक्रवार को नहर के पास भी खोजबीन की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।