बलिया : प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित, आठ का रोका वेतन
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने शुक्रवार को एक प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया, वहीं आठ शिक्षकों के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। बीएसए ने स्पष्ट किया कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझें, अन्यथा शिक्षा की गुणवत्ता व विभागीय कार्य में लापरवाही अक्षम्य होगी। बीएसए ने बताया कि बैरिया शिक्षा क्षेत्र के प्रावि गंगापुर पर तैनात सहायक अध्यापक अजीत कुमार अगस्त-2016 से अनुपस्थित चल रहे थे। इसी तरह शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि कंसो के सहायक अध्यापक अजीत कुमार लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। वहीं, रसड़ा क्षेत्र के ही प्रावि दुबाई के प्रधानाध्यापक सूर्य भूषणकांत पर भवन निर्माण में धांधली का आरोप है। इन तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। वहीं, चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के उप्रावि कुरेजी पर तैनात शिक्षिका प्रियंका ¨सह यादव 06 नवम्बर से ही अनुपस्थित चल रही है। इनको नोटिस देने के साथ ही वेतन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र के बीईओ की आख्या पर प्रावि बहुआरा के सअ विजय कुमार व शिक्षामित्र विमला तिवारी, उप्रावि बहुआरा के सअ राशिद अहमद, उप्रावि भुसौला के अनुदेशक सुमीत कुमार पांडेय, प्रावि भुसौला की शिक्षामित्र सरिता देवी तथा शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्रावि पिपराकलां पर तैनात शिक्षक मृत्युंजय ¨सह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। बीएसए संतोष कुमार राय ने कहा कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे और पूरी तरह शैक्षणिक माहौल बनाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई होगी।