लखनऊ : जेल में बंद शिक्षा मित्रों के प्रति सरकार हुई सख्त
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सहायक अध्यापक का समायोजन रद्द किये जाने के बाद जेल में बंद शिक्षामित्रों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने और संविदा खत्म करने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।
वाराणसी और चन्दौली जेल में 9 शिक्षामित्र बंद किए गए थे। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान शिक्षामित्र गिरफ्तार किए गए थे।
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने वाराणसी और चन्दौली के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षामित्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है और जेल में बंद रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेकर मामला जिला स्तरीय समिति के सामने प्रस्तुत कर उनकी संविदा खत्म कराने के संबंध में कार्यवाही कराएं।