महराजगंज : सीएम से वार्ता विफल,धरना जारी रखने का एलान
महराजगंज : मुख्यमंत्री व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं के प्रदेश नेतृत्व के बीच द्विपक्षीय वार्ता विफल होने से भड़के आंदोलनकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सरकार को खरी-खरी सुनाई और कहा कि 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करा कर ही दम लेंगे। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के समक्ष मुख्यमंत्री ने धरना वापस लेने का प्रस्ताव रखा और कहा कि मांगों पर विचार के लिए समिति गठित कर दी है। इस समिति के सुझावों पर अमल किया जाएगा। इस पर प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कहा कि कम से कम एक मांग मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दीजिए पर मुख्यमंत्री ने तत्काल घोषणा करने से मना कर दिया। इस पर प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों में धरना आगे जारी रखने का निर्णय लिया और निर्देश भेजा है। इसलिए यह धरना अभी हम सबको आगे जारी रखना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय दो गुना करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति, स्कूलों की तरह ग्रीष्मावकाश देने, नौकरी के दौरान मौत होने पर परिवार की एक महिला सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसकी पूर्ति जब तक नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि योग्यता के अनुसार मुख्य सेविका पद पर प्रोन्नति, प्राइमरी पाठशाला में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति तथा विभागीय बैठक में डीएटीए की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती। इस अवसर पर संगीता ¨सह, मंजू देवी, मीरा देवी, ऊषा देवी, राजमती, शांती, माधवी वर्मा, शशिकला, ज्ञानमती, विमला, अनीता, ¨बदू, लीलावती, शीला देवी, सुशीला, सत्येंद्र पटेल, राधा, रुक्मिणी देवी, कौशिल्या आदि ने विचार व्यक्त किया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।