महराजगंज : बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, परीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. एमडी ने कहा कि गांव में साफ सफाई न होने से बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा रहती है ।
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महुआरी में सोमवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव व साफ सफाई के प्रति जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित 240 बच्चों की जांच पड़ताल की गई। परीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. एमडी ने कहा कि गांव में साफ सफाई न होने से बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। उससे बचने के लिए सभी लोग अपने आस पास साफ सफाई रखे। सफाई के अभाव में भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सभी लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग व खुले में शौच से बचना चाहिए। विद्यालय में पंजीकृत 285 बच्चों में से 240 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान डा. संजय, दीपमाला त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags: # healthtest