महराजगंज : लक्ष्मीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, 'बा' की बेटियों ने निकाली जागरूकता रैली,
महराजगंज: लक्ष्मीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को विद्यालय की वार्डेन वंदना मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली कस्तूरबा बालिका विद्यालय से ब्लाक संसाधन केंद्र, ब्लाक मुख्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए विद्यालय पर पहुंची, जहां एक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की वार्डेन ने कहा कि आपदा से कैसे और किस तरह निपटा जाए। इस पर विस्तारपूर्वक जानकारियां होनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को दैवीय आपदा से निपटने के उपाय बताया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव ने छात्राओं को आपदा से बचने के लिए ढेर सारी जानकारियों से रूबरू कराया। इस अवसर पर शशिकला गुप्ता, पूनम, अल्पना ¨सह, किरनलता शुक्ला, अखिलेश कुमार सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहीं।