गोरखपुर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी
गोरखपुर (एसएनबी)। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन द्वारा प्रदेश नेतृत्व में आवाह्न पर नगर निगम प्रांगण में दिया जा धरना शनिवार को 34वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कर रही श्रीमती गीतांजली मौर्या ने बताया कि कामबंद कलमबंद हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है। धरने में प्रमुख रूप से गीता पाण्डेय, पुष्पा शुक्ला, मालती, हेवांती, संगीता आर्या, राधिका मौर्या, सपना सिंह, सरिता पासवान, ममता सिंह, प्रियंका सिंह, सुषमा जायसवाल, गायत्री देवी आदि मौजूद रहीं।