लखनऊ : अनुदानित कॉलेजों में हुई नियुक्तियों की जांच के आदेश
लखनऊ : राजधानी के इंटर कॉलेजों में बड़े पैमाने पर हुई नियुक्तियों की जांच होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक से जांच कर 10 अक्टूबर तक नियुक्तियों में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट देने को कहा हैं।1मालूम हो कि राजधानी के अनुदानित स्कूलों में शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हुई थीं, जिसमें नियमों के विरुद्ध नियुक्तियां कराने का मामला चर्चा में रहा। गत जून माह में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने प्रकरण के बावत निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद अमरनाथ वर्मा को अवगत कराया था। मामले में निदेशक ने डीआइओएस को जांच कर 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है। 1डीआइओएस ने बताया दिगंबर जैन इंटर कॉलेज, लालबाग इंटर कॉलेज, शिया इंटर कॉलेज व मुमताज इंटर कॉलेज समेत कई अन्य इंटर कॉलेजों में फर्जी नियुक्तियों की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच रिपोर्ट मांगी गई है।