आगरा : कालेज की मान्यता के आवेदन को देना होगा विलंब शुल्क
जागरण संवाददाता, आगरा: माध्यमिक शिक्षा विभाग में मान्यता के लिए दो माह से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे थे, अब इसकी समय सीमा समाप्त हो गई है। अब आवेदन करना है तो आवेदक को विलंब शुल्क जमा करना होगा। वो भी पांच हजार रुपये।
मध्यमवर्गीय परिवार भी बच्चों को कॉन्वेंट में शिक्षा दिलाना पसंद करते हैं। यही कारण है कि यूपी बोर्ड के परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या निरंतर कम होती जा रही है। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अध्यापकों के सापेक्ष छात्र नहीं है।
बावजूद इसके यूपी बोर्ड से प्राइवेट स्कूल की मान्यता के जिले से करीब सौ आवेदन अगस्त और सितंबर में ऑनलाइन किए गए। 30 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि निकल गई, अब सिर्फ विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जानकारों का कहना है कि वर्तमान में शिक्षा ने व्यापार का रूप ले लिया है। सरकारी और वित्तपोषित स्कूलों से अभिभावकों का मोह भंग हो गया है। कई कालेज नकल और पास कराने का लालच देकर छात्र संख्या बढ़ाने में सफल हो रहे हैं।