बांदा : पुस्तकों के बाद अब कार्य पुस्तिका होगी बच्चों के हाथ
जागरण संवाददाता, बांदा: परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत कक्षा-एक से तीन तक के बच्चों की कार्य पुस्तिकाएं मुख्यालय आ गई हैं। विकास खंड स्थित बीआरसी में भेजा जा रहा है। ताकि जल्द यह पुस्तकें स्कूल पहुंच सकें और बच्चे इसका लाभ उठा सकें। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अर¨वद अस्थाना ने बताया कि कक्षा-1 से 8 तक की सभी पुस्तकें पहले ही आ चुकी हैं। जिनका वितरण स्कूलों में बच्चों के बीच कर दिया गया है। इधर कक्षा-एक से तीन तक के अध्यनरत बच्चों के लिए कार्य पुस्तिका भी आती हैं। जिनमें बच्चों को पुस्तिका में दिए गए प्रश्न का उत्तर भरना होता है। यह कार्य पुस्तिका वैसे तो अगस्त माह में आ जाना चाहिए लेकिन वह अब आईं हैं। जिन्हें बीआरसी में भेजा जा रहा है ताकि उनका स्कूलों में समय से वितरण हो सके। बताया कि ज्यादातर बीआरसी में कार्य पुस्तिका भेज दी गईं हैं। बीआरसी कमासिन व महुआ में कार्य पुस्तिका आज भेजी जा रही हैं। इसके बाद सभी बीआरसी में कार्य पुस्तिका पहुंच जाएंगी। इसके बाद इनका वितरण स्कूलों को किया जाएगा।