महराजगंज : अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें, बच्चों को स्कूल न भेजने वाले माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी - कैबिनेट मंत्री
महराजगंज : सरकार ने सभी बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य कर दी है। इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें। बच्चों को स्कूल न भेजने वाले माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये बातें अंबेडकर पार्क में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व स्वागत समारोह में कैबिनेट मंत्री व मुख्य अतिथि एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहीं। सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कच्ची शराब से हर वर्ष सैकड़ों परिवार बर्बाद हो रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और इनमें से कई की अकाल मौत हो जा रही है। इसलिए आने वाले दिनों में कच्ची शराब पर कानूनी प्रतिबंध लगाया जाएगा जिससे गरीबों को आर्थिक तंगी से बचाया जा सके और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने विधवा, व वृद्धावस्था पेंशन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने के लिए संकल्पित है।
विशिष्ट अतिथि अजय ¨सह ने कहा कि बेटे के साथ ही बेटियों को भी स्कूल भेजें। शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी है। इसी को ध्यान में रखकर सरकारी ने शिक्षा को अनिवार्य किया है और निश्शुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराई है। समाज का जब तक हर व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा तब तक हर वर्ग का विकास नहीं होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता महासचिव रामशरण गौड़ व संचालन राजेश राजभर ने किया। सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जुल्फिकार अहमद, मंडल अध्यक्ष गुड्डू दुबे, कविलास राजभर, जिलाध्यक्ष उमेश राजभर, महिला मंच की जिलाध्यक्ष उर्मिला राजभर, युवा मंच अध्यक्ष अंबिका राजभर, कैलाशनाथ गौड़, विश्वनाथ वर्मा, विश्वकर्मा राजभर, राम ललित यादव, जंत्री विश्वकर्मा, मुरली मनोहर, संजीव चौधरी, सुदर्शन राजभर, अमरजीत, संजय चौहान, रूपनारायण, दूबर राजभर, राहुल, फुलझारी देवी, शंकरावती, गुजाराती देवी, रुक्मिणी आदि ने संबोधित किया।