गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की, शिक्षा का माहौल बनाने वाले ग्राम प्रधान सम्मानित
गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जा रहा है।
गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत राजधानी के प्रधान छत्रधारी यादव को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बीएसए ने बताया कि प्रधान ने ग्राम पंचायत में संचालित पांच विद्यालयों को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। प्रधान के सहयोग से विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, कक्षाओं में टायल्स, शौचालय, पान की समुचित व्यवस्था, मध्याह्न भोजन और पौधरोपण किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने समस्त विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करने का संकल्प दोहराया। अंत में बीएसए ने जनपद समस्त ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में शिक्षा का माहौल तैयार करने में सहयोग करने का आह्वान किया।