इलाहाबाद : विद्यालयों में शिक्षक-विद्यार्थियों की तैयार हो रही रिपोर्ट, राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों का बन रहा ब्योरा
अमर उजाला इलाहाबाद। बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की यू-डायस डाटा के अंतर्गत सांख्यिकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसके तहत विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर तैनाती स्थल, वेतन आदि का पूरा विवरण होगा। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तय समय के भीतर यह काम पूरा करने को कहा है।
शिक्षा विभाग शिक्षकों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन कर रहा है। हर वर्ष नई भर्तियों के कारण शिक्षकों की संख्या तथा नई विद्यालय खुलने के कारण विद्यार्थियों की भी संख्या बढ़ रही है। ऐसे में राज्य परियोजना कार्यालय ने शैक्षिक सत्र 2017-18 में यू-डायस डाटा के अंतर्गत विद्यालयों से सांख्यिकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इस बीच बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिया है कि परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के आंकड़े एकत्र किए जाएं। इस वर्ष यदि नवीन विद्यालयों को डायरेक्टरी में शामिल किया गया हो तो उसे यू-डायस कोड आवंटित किया जाए।
उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को इस संबंध में संयुक्त बैठक कर स्कूल डायरेक्टरी को अंतिम रूप देने को कहा है। विद्यालयों से प्राप्त डाटा कैप्चर फॉर्मेट की न्याय पंचायत एवं विकास खंड स्तर पर जांच भी कराने को कहा है। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा के मुताबिक जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।