फतेहपुर : परीक्षा से तीन घंटे पूर्व कोषागार पहुंचेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर चल रहे तैयारियों के दौर में शुक्रवार को डीएम कार्यालय में स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की बैठक आयोजित की गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए विभागाध्यक्षों को एडीएम न्यायिक जेपी गुप्ता ने परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। बोले कि हर स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से तीन घंटे पूर्व सुबह 7 बजे कोषागार पहुंचेंगे। प्रश्नपत्रों के बंडल अपनी अभिरक्षा में लेकर सुबह 8 बजे तक हरहाल में केंद्र तक पहुंचाएंगे।
15 अक्टूबर को जिले के 10 शिक्षण संस्थानों में टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज में प्रथम पॉली की परीक्षा नहीं होगी इसके सिवा दोनों पालियों में केंद्रों में परीक्षा के आयोजन होंगे। डीएम कुमार प्रशांत ने परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए जिम्मेदार भी तय कर दिए हैं। हर केंद्र में दो पर्यवेक्षक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित डीएम एवं एसपी की निगाहें लगी रहेंगी। इन तमाम तैयारियों को लेकर बाद में नियुक्त किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक बुलाई गई। जिसमें एडीएम न्यायिक ने साफ कर दिया कि शुचिता के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसको जो दायित्व दिया गया है उसका भली भांति अवलोकन कर लें। पूरे समय परीक्षा केंद्र में निगाहें रखनी होगी।
Tags: # meeting ,