महराजगंज : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चन्द्र पाठक व एक अन्य अखबार के पत्रकार करूणानिधि मिश्र तथा नंदलाल को ट्रक से कुचल कर हत्या की कोशिश
🔴 क्षेत्र लक्ष्मीपुर के पुरन्दरपुर थाना के मोहनापुर ढाला की घटना
महराजगंज । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चंद्र पाठक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा पुरंदरपुर थाना के मोहनापुर ढाला पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की दोपहर में पत्रकारों की बोलेरो में ट्रक से ठोकर मार कर पत्रकारों को कुचलने का प्रयास किया गया। जिसके बाद आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चंद्र पाठक की तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रक व चालक तथा खलासी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बुधवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चन्द्र पाठक व एक अन्य अखबार के पत्रकार करूणानिधि मिश्र तथा नंदलाल अपने निजी कार्य से अपनी बोलेरो से महराजगंज जा रहे थे। वह अभी मोहनापुर क्रासिंग पर पहुंचे थे तभी ट्रक संख्या यूपी 53 डीटी 9704 के चालक ने ट्रक को आगे निकलते हुए बोलेरो में ठोकर मारने की पुरजोर कोशिश की। किसी तरह से नाकारा ने वाहन किनारे कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद मामले मेंं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चंद्र पाठक की तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने जहां हत्या की कोशिश करने व मोटर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं ट्रक व उसके चालक तथा खलासी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी एसओ पुरंदरपुर मनीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
📌 महराजगंज : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार हरिकेश चन्द्र पाठक व एक अन्य अखबार के पत्रकार करूणानिधि मिश्र तथा नंदलाल को ट्रक से कुचल कर हत्या की कोशिश
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/10/blog-post_62.html