इलाहाबाद : विद्यार्थियों की संख्या का पता नहीं, कैसे बंटेंगे बैग, शिक्षा निदेशक ने परिषदीय विद्यालयों में बैग बांटने के लिए बीएसए ने मांगी छात्रों की सूची, तीन बार निर्देश देने के बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सूची नहीं उपलब्ध कराई
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित करने की योजना तो बना ली है लेकिन विद्यार्थियों की संख्या अब तक नहीं पता चल सकी है। यह हाल तब है जब बेसिक शिक्षा निदेशक सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को अक्तूबर में ही तीन बार निर्देश दे चुके हैं। अब संयुक्त शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने बीएसए को तत्काल विद्यार्थियों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
अगले वर्ष बैग वितरित करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को 30 सितंबर 2017 तक परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में तीन अक्तूबर को आदेश जारी हुआ। इसके साथ प्रारूप भी भेजा गया, जिसमें जनपद का नाम, ब्लॉक/नगरक्षेत्र की संख्या, एक से आठ हर कक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या का विवरण दर्ज कर उपलब्ध कराना था। निदेशक की ओर से जारी इस आदेश को बीएसए ने गंभीरता से नहीं लिया।
इसके बाद 12 अक्तूबर और फिर 25 अक्तूबर को फोन से तथा सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) से सूचना उपलब्ध कराने के लिए वार्ता हुई लेकिन इसके बाद ही अफसरों ने कोई कदम नहीं उठाया। अब संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बीएसए को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।