अलीगढ़ : मानदेय वृद्धि या राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को पांचवें दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहा, 'हल्का' रहा 'वजन' दिवस
अलीगढ़ : मानदेय वृद्धि या राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को पांचवें दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहा। इसके चलते वजन दिवस प्रभावित हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। ऐसे में कुछ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन किया गया। डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारियों को अधिकांश केंद्रों पर ताले लटके मिले। अब छूटे बच्चों का वजन लेने के लिए 30 अक्टूबर को अभियान चलाया जाएगा।
डीएम हृषिकेश भास्कर यशोद ने ब्लॉक लोधा के गांव रामगढ़ पंजीपुर के आगनबाड़ी केंद्र पर वजन दिवस का शुभारंभ किया। यहां निरीक्षण के दौरान स्वयं कई बच्चों का वजन किया। 0 से 5 वर्ष तक 180 बच्चों में 154 सामान्य, 28 कुपोषित तथा 8 बच्चे अति कुपोषित पाए गए। डीएम ने करीब डेढ़ माह से रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नियुक्ति के निर्देश डीपीआरओ को दिए।
सीडीओ दिनेश चंद्र ने लोधा ब्लॉक के ग्राम ल्हौसरा में 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराया। तीन बच्चे अति कुपोषित पाए जाने पर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। गांव के स्कूली बच्चों को अपने सामने आयरन की गोली खिलवाईं।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, सीडीपीओ लोधा असरार अहमद एवं सीडीपीओ जवा रजनी शर्मा, सुपरवाइजर हृदेश तथा ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
जारी रहेगा धरना
कलक्ट्रेट पर आयोजित धरना -प्रदर्शन में जिलेभर की अधिकांश आंगबाड़ी कार्यकर्ता जुटीं। संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृदुला सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने, लंबित मानदेय का भुगतान करने व मानदेय में वृद्धि की मांग फिर दोहराईं। कहा, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं, धरना व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
Tags: # Aligarh