गोरखपुर : आंगनबाड़ी केंद्र के शून्य से पांच वर्ष के पंजीकृत बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा।
गोरखपुर: आंगनबाड़ी केंद्र के शून्य से पांच वर्ष के पंजीकृत बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। आधार कार्ड नामांकन के लिए माता अथवा पिता का आधार कार्ड और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल पंजीकृत 5.05 लाख बच्चों में से अभी तक 1.30 लाख बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं। गोरखपुर शहर बाल विकास परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के आधार कार्ड नामांकन की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर तो नामांकन किया ही जा रहा है, गीता वाटिका स्थित शहर कार्यालय पर भी यह कार्य सुबह दस बजे से पांच बजे तक नियमित चल रहा है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड नामांकन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है लेकिन प्लास्टिक कोटेड कार्ड प्राप्त करने के लिए एजेंसी को निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा।
Tags: # Anganwadi