बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की कक्षाओं में बच्चों को उपस्थिति के दौरान यस सर या यस मैम कहते सुना होगा, परिषदीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक से हाजिरी शुरू
बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की कक्षाओं में बच्चों को उपस्थिति के दौरान यस सर या यस मैम कहते सुना होगा, लेकिन विकास क्षेत्र कादरचौक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के बच्चे अब ऐसा नहीं करेंगे। बायोमीट्रिक मशीन से उनकी उपस्थिति ली जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखते हुए मशीन उपहार स्वरूप दी है। कटरी के विद्यालय में दुरुस्त व्यवस्थाओं पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने फर्नीचर के लिए तीस हजार रुपये दिए। लोकार्पण हुआ तो बीएसए प्रेमचंद यादव ने भी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने को बायोमीट्रिक मशीन देने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा कर दिया है। विद्यालय में बायोमीट्रिक मशीन लग गई