लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें अक्टूबर में -डा दिनेश शर्मा ने दिए निर्देश
प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय । यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम अक्टूबर में घोषित होगा ताकि छात्रों को तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सके। ये निर्देश उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। बुधवार को उन्होंने परीक्षा केन्द्र नीति निर्धारण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने 2018 की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण इस तरह से करने के निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों की धारण क्षमता का पूरा उपयोग करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए जाए। श्री शर्मा ने निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में छात्र,अभिभावक ,प्रबन्धक, शिक्षक, प्रधानाचार्य को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शासन को भी प्रत्यावेदन दिए जाने की सुविधा और उसका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता के सम्बन्ध में व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल, विशेष सचिव संध्या तिवारी, निदेशक अमरनाथ वर्मा और यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।