फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षा कराने के लिए शासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया, पांच नवंबर से पूर्व होंगी अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षा कराने के लिए शासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। शासन ने साफ कर दिया है कि विद्यालयों में कैलेंडर के अनुसार पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को परीक्षा में शामिल किया जाए। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने जारी आदेश में सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने जिले में 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2017 के मध्य अर्ध वार्षिक परीक्षा कराना सुनिश्चित करते हुए शासन को परीक्षा सम्पन्न कराने की जानकारी भेजें। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि शासन का पत्र मिल चुका है। जिसे क्रियान्वित करने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले के 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह खंड शिक्षाधिकारियों के आदेश का पालन करें। जिले में परीक्षा कार्यक्रम बनाया जाएगा जिसका पालन किया जाए। चक्र के अनुसार परीक्षा कराई जाए।