मीरजापुर : परिषदीय विद्यालयों में सह समन्वयक(एबीआरसी) के चयन को निरस्त कर दिया गया
जागरण संवाददाता, मीरजापुर: परिषदीय विद्यालयों में सह समन्वयक(एबीआरसी) के चयन को निरस्त कर दिया गया है। गुरुवार को बरियाघाट स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर आदेश की प्रति लेने के लिए भीड़ लगी रही। सभी एबीआरसी आगे की रणनीति के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।
जिले के सभी विकास खंड में शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन के लिए सह समन्वयकों की तैनाती की जाती है। इसके लिए पिछले वर्ष उस समय इन एबीआरसी का चयन कर लिया गया जबकि उस समय के एबीआरसी का कार्यकाल एक वर्ष बाकी था। इसके साथ ही चयन के समय आरोप है कि काफी अनियमितताएं की गई मसलन जितने लोगों ने आवेदन किए उनसे अधिक परीक्षा में बैठे और कई अन्य। इन अनियमितताओं के खिलाफ पूर्व एबीआरसी धनंजय ¨सह ने आवाज उठाई और शिकायत दर्ज कराई। शासन को सूचित किया और न्यायालय की शरण ली। उसके बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आई और जांच शुरू हुई। जांच के बाद शासन के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने एबीआरसी चयन को निरस्त कर दिया लेकिन एबीआरसी लोगों ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने निर्देश दिया कि इस मामले में सभी की पुन: सुनवाई कर सभी का पक्ष सुना जाए और तद्नुसार विस्तृत नया आदेश जारी किया जाए। इस पर बीएसए ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उनकी लिखित आपत्ति लेने के बाद सोमवार को सभी पक्षों की बातों को समाहित करते हुए विस्तृत आदेश जारी किया और चयन को निरस्त कर दिया।