इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में समय बदलने का विरोध, उमस भरी गर्मी में विद्यार्थी और शिक्षक हो रहे परेशान
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। अक्तूबर में उमस भरी गर्मी के बीच परिषदीय विद्यालयों का समय बदले जाने का विरोध शुरू हो गया है। पहली अक्तूबर से विद्यालय का समय सुबह नौ से तीन बजे तक हो गया है, जबकि इसके पहले सुबह आठ से दिन में एक बजे तक खुल रहा था। विद्यालय का समय पूर्व की भांति करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा है।
उनका कहना है कि उमस भरी गर्मी में विद्यालय को तीन बजे तक करना गलत है। ग्रामीण इलाकों में समस्या ज्यादा है, जहां के ज्यादातर विद्यालयों में छात्र-छात्राएं खुले में पढ़ाई करते हैं और तेज धूप में तीन बजे तक खुले में बैठे रहना संभव नहीं है। उन्होंने बेसिक शिक्षा सचिव एवं बीएसए से अगले कुछ दिनों तक विद्यालय का समय सुबह आठ से दिन में एक बजे तक करने की मांग की है। बीएसए संजय कुशवाहा का कहना है कि संघ की ओर से आया प्रस्ताव डीएम को भेज दिया गया है।