रामपुर : प्रेरक एकता कल्याण समिति के सदस्य जिलाध्यक्ष शोभा सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर शिक्षा प्रेरकों ने किया प्रदर्शन
रामपुर: प्रेरक एकता कल्याण समिति के सदस्य जिलाध्यक्ष शोभा सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि भारत साक्षर मिशन के तहत प्रेरकों ने अपनी मेहनत एवं बेहतर कार्य कौशल से देश की साक्षरता को 81 प्रतिशत तक पहुंचाने में मदद की है। उनकी इस मेहनत को देखते हुए सरकार को उनका समायोजन अगली साक्षरता योजना में करना चाहिए, जिससे वह आगे भी देश के लिए बेहतर कार्य कर सकें। मानदेय के नाम पर प्रेरकों से खिलवाड़ किया जा रहा है, दैनिक मजदूरी से भी कम रूपयों में काम करने के लिए प्रेरक मजबूर हैं। सरकारी रिकाडरें में तो मानदेय प्रेरकों को मिल रहा है, लेकिन उसे प्राप्त करने के लिए भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। सरकार ने प्रेरकों को विधानसभा चुनाव में वीडियोग्राफी के लिए लगाया था, लेकिन उनका अतिरिक्त भुगतान इतने दिनों के बाद भी नहीं हुआ है। उन्होंने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि प्रेरकों का नवीनीकरण तत्काल रूप से बंद करके अगली योजना में शत-प्रतिशत समायोजन किया जाना चाहिए। प्रेम सिंह, प्रमोद कुमार, रचना मिश्र, सुनीता कुमारी, नीतू आर्य, सुरेंद्रपाल, शबाना बी, मेहनाज बी, गुलनाज, मन्नान, बृजेश कुमार, राजपाल, गो¨वद राम राठौर, प्रताप सिंह रहे।