आजमगढ़ : शिक्षा मित्रों ने दशहरा के बाद दीपावली भी नही मनाने का फ़ैसला लिया
आज़मगढ़।17 अक्टूबर। शिक्षा मित्रों ने दशहरा के बाद दीपावली भी नही मनाने का फ़ैसला लिया है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के महामंत्री अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य का अनुभव था स्नातक एवं बी टी सी होने के बाद भी 25 जुलाई को 3 वर्ष पुराना समायोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया जिसके बाद हमारे द्वारा सरकार के समक्ष सम्मानजनक वेतन एवं स्थायी रोजगार की मांग को लेकर अपनी आवाज सत्याग्रह के रूप में दिल्ली तक उठायी गयी लेकिन सरकार द्वारा हमारी सभी मांग को नकारते हुए दस हजार मानदेय निर्धारित करते हुए 1 अगस्त से पूर्व के शिक्षा मित्र पद पर भेज दिया गया इस पिछले दो महीने में हमसे कार्य तो लिया गया लेकिन पारिश्रमिक कुछ भी नही दिया गया जिससे हम दशहरा नही मना सके और अब दीपावली भी नही मना पाएंगे।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन फैसले के उपचारात्मक हेतु पुनः विचार याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई दीपावली बाद होने की सम्भावना है उन्होंने शिक्षा मित्रों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन आपके सम्मान को वापस दिलाने के लिए संविधान पीठ तक लड़ेगा और हर हाल में हमारे त्याग और समर्पण की जीत होगी