कहीं बच्चे कम तो कहीं शैक्षणिक स्तर ठीक नहीं
श्रावस्ती: विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार तथा योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
सिरसिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कोयलहवा के निरीक्षण में बच्चों के नामाकन शिक्षक मनोज कुमार गोयल को कठोर चेतावनी दी गई। मध्याह्न भोजन में तहरी बना था एवं बच्चों को दूध दिया गया था। प्राथमिक विद्यालय चिल्हरिया के निरीक्षण में बच्चों का शैक्षणिक स्तर ठीक नहीं मिला। विद्यालय में बच्चों का नामाकन भी कम पाया गया, जिसमें कक्षा 01 में 50 बच्चों में से 26 बच्चों की उपस्थिति, कक्षा 2 में 27 में से कुल 15 बच्चों की उपस्थिति, कक्षा 3 में 34 में से 15 बच्चों की उपस्थिति, कक्षा 5 में 53 में से 27 बच्चों की उपस्थिति होने विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी दी गई। अध्यापकों को 15 दिन के अंदर बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधार के लिए बीएसए ने चेतावनी दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हरिया में बच्चों का लर्निंग लेवल ठीक पाया गया एवं बच्चों के साफ-सफाई के संबंध में भी शिक्षकों को चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में नामाकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर शिक्षकों को चेतावनी दी गई। कार्यरत शिक्षामित्र कुशध्वज एवं रामकुमारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके मानदेय रोकने की संस्तुति की गई है।