वाराणसी : आज से होंगी आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों में जूनियर हाईस्कूल स्तर की अर्धवार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर को समाप्त होगी। यह परीक्षा दो पाली में होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने बताया कि कक्षा एक में 30 अंक की सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से पांच तक लिखित व मौखिक परीक्षाएं होंगी। कक्षा छह, सात व आठ में सिर्फ लिखित परीक्षा होगी। सभी परीक्षार्थियों को मुद्रित प्रश्नपत्र व सादी उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। अर्ध वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं तीन माह तक सुरक्षित रखी जाएंगी। साथ ही टेबुलेशन रजिस्टर स्थाई होगा जो हर विद्यालय में बतौर अभिलेख के तौर पर मौजूद रहेगा।
शिक्षामित्रों जताया विरोध
वाराणसी : शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अलावा अन्य किसी परीक्षा का शिक्षामित्रों ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र-शिक्षक कल्याण समिति ने उक्त परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षामित्रों को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। शिक्षामित्रों को समायोजित करने के लिए टीईटी अपने आप में संपूर्ण परीक्षा है। ऐसे में एक और परीक्षा कराकर सरकार शिक्षामित्रों को रोजगार से वंचित करने का साजिश रच रही है।
36 शिक्षामित्रों को बर्खास्त करने की तैयारी
वाराणसी: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने पर गिरफ्तार किए गए 36 शिक्षामित्रों को बर्खास्त करने की तैयारी है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने की संस्तुति करने के साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश का पालन जल्द से करने को कहा गया है। शासन के इस रुख से शिक्षामित्रों में उबाल है। प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों के हैं शिक्षामित्र
बनारस, आजमगढ़, बलिया, फैजाबाद, इलाहाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, रायबरेली, सुल्तानपुर व लखनऊ।