इलाहाबाद : बीएड के छूटे अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा कल
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । छात्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के महाविद्यालयों में बीएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष 2016-17 के भूतपूर्व एवं छूटे हुए परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा 24 अक्तूबर को सुबह 10 बजे केपी उच्च शिक्षा संस्थान, झलवा में होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 300 रुपये नगद कानपुर विश्वविद्यालय के कैश काउंटर पर जमा करने होंगे और मौखिक परीक्षा के दौरान रसीद की प्रति केपी उच्च शिक्षा संस्थान में जमा करनी होगी। परीक्षा नियंत्रक उमा नाथ के अनुसार ऐसे भूतपूर्व परीक्षार्थी या छूटे हुए परीक्षार्थी जिन्होंने मौखिकी का बैक पेपर सबमिशन किया है, उनके लिए शुल्क जमा करने की बाध्यता नहीं है। मौखिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची संबंधित कॉलेजों की लॉगिन पर अपलोड कर दी गई है।