बदायूं : परिषदीय विद्यालयों को बेहतर करने का प्रयास, बायोमीट्रिक मशीन लगाने की घोषणा ।
बदायूं : जहां एक ओर कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय की अव्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे हैं तो वहीं उन्हें अधिकारियों का सहयोग भी प्राप्त होने लगा है। विकास क्षेत्र कादरचौक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता में खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने शिक्षकों की मेहनत व बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ते देखा तो अपने पास से तीस हजार रुपये के फर्नीचर की व्यवस्था करा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शुभारंभ कराया गया। उन्होंने भी विद्यालय की व्यवस्थाएं व उपस्थिति देखकर एक इंसीनरेटर व बायोमीट्रिक मशीन की सौगात दे दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विकास क्षेत्र कादरचौक के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए बच्चों के सपनों का विद्यालय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करके शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालय आकर्षक होगा तो उपस्थिति में ठहराव अवश्य आएगा। शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शुभारंभ के मौके पर बीएसए ने बायोमीट्रिक मशीन लगवाने की घोषणा की है। जिसके बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थित बढ़ेगी।
विकास क्षेत्र कादरचौक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता में बच्चों को घड़ी वितरित करते बीएसए प्रेमचंद यादव ’