सिद्धार्थनगर : पेंशन बहाली के लिए अटेवा शिक्षक करेंगे आंदोलन
सिद्धार्थनगर : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले गुरुवार को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन व निकाली जाने वाली शव यात्रा को लेकर शिक्षकों की एक बैठक नगर के तिलक इंटर पर कालेज पर हुई। सोमवार को आयोजित इस बैठक के माध्यम से शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यापक रणनीति भी बनाई।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष जनार्दन शुक्ल ने कहा कि कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हो रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नवीन पेंशन योजना की एक सांकेतिक शव यात्रा भी निकाली जाएगी। धरना प्रदर्शन की समाप्ति के उपरांत मुख्य मंत्री के नाम संबोधित करा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली के साथ कई अन्य समस्याओं के समाधान की मांग भी की जाएगी। गुरुवार सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में हर शिक्षक पहुंचे इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस दौरान डा. कृष्ण कुमार, लोकपति ¨सह, हरिओम यादव, कमलेश कुमार, सतीश कुमार ¨सह, जयराम यादव, सीमा यादव, गिरीश चंद्र, हरेंद्र बहादुर ¨सह, शिवाश्रय, आदि शिक्षक व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।