महराजगंज : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरघा में गुरुवार को किया गया।
महराजगंज: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरघा में गुरुवार को किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक ओंकार चौधरी ने छात्रों को स्काउट के माध्यम से अनुशासित जीवन जीने के बारे में बताया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नौतनवा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव ने ध्वाजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन ही आदर्श जीवन होता है। अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन जीने की सीख मिलती है। विशिष्ट अतिथि सह समन्वयक दिनेश तिवारी ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ऋषिकेश गुप्त, रमेश ¨सह, अनिल ¨सह, अभिषेक जायसवाल, विरेंद्र त्रिपाठी, पवन कुमार शुक्ल, विनय कुमार ¨सह, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Tags: # events events ,