कुशीनगर : टीईटी में कुशीनगर से पकड़ा गया हाइटेक नकलची
कुशीनगर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश टीईटी 2017 में पास होने को इस बार अभ्यर्थियों ने साम-दाम-दंड भेद को भी दांव पर लगा दिया। कुशीनगर में आज पहली पारी की परीक्षा में एक हाइटेक नकलची पकड़ा गया।
कुशीनगर में शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक हाईटेक नकलची पकड़ा गया। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
कुशीनगर के बुद्ध पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में आज प्राथमिक स्तर की परीक्षा में विनोद कुमार सिंह को हाईटेक विधि से नकल करते हुए कक्ष निरीक्षक ने रंगे हाथ धर लिया गया। परीक्षा के शुरुआत में अभी एक घंटे तक प्रश्नपत्र सॉल्व किया रहा होगा की वह हत्थे चढ़ गया। मामला तब पकड़ में आया जब शांत कमरे ने कुछ फुसफुसाने की आवाज आने लगी।
कमरे में तीन-चार बार ऐसी हरकत हुई तो कक्ष निरीक्षक को संदेह हुआ। उन्होंने संबधित परीक्षार्थी को खड़ा कराकर चेक करना शुरू किया। जांच के उसकी बनियान पूरी हाईटेक निकली। बनियान के ऊपरी सिरे पर गर्दन के आगे ठुड्डी के नीचे एक छोटा सा माइक लगा था। बनियान में अनेक तार थे। एक तार का सिरा कमर तक एक बटन से जुड़ा हुआ था। कान में माइक्रो रिसीवर लगा था। अभ्यर्थी को देख सहज ही कोई ऐसी साजश का अंदाजा नही लगा सकता।
अभ्यर्थी फुसफुसा कर परीक्षा का सवाल बताता था तो दूसरी तरफ से कान में लगे रिसीवर के जरिये सवालों का जवाब मिलता। इसकी मदद से ही विनोद टेट परीक्षा के सवालो को हल कर रहा था। संयोग से परीक्षा शुरू होने और तमाम सवालो को हल करने के बाद डिवाइस काम करना बंद कर दिया। आवाज नही मिलने पर विनोद अनायास जोर-जोर से हलो-हलो करने लगा। जिससे इस हाईटेक नकल का खुलासा हुआ। कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की करवाई शुरू हो गयी है।
Tags: # TET ,
📌 कुशीनगर : टीईटी में कुशीनगर से पकड़ा गया हाइटेक नकलची
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/10/blog-post_760.html
सरकार को करारा जवाब देने के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएं