लखनऊ : बीएड अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग कर कैंडिल मार्च निकाला
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टीईटी पास- 2011 के अभ्यर्थियों ने गुरूवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। इसके बाद उन्होंने जीपीओ गेट से गांधी प्रतिमा पार्क तक कैंडिल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की। यह सभी 2011 बीएड टीईटी उत्तीर्ण महिला याचना आंदोलन के बैनर तले एकजुट हैं।
संगठन की संरक्षक रुखसाना खान ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में लगभग चार लाख शिक्षकों की आवश्यकता है। शिक्षण कार्य के लिए योग्य होने के बावजूद वह लोग बेरोजगारी का दंश झेल रही हैं। उन्होंने बताया कि 2011 में लगभग 73 हजार शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी लेकिन आचार संहिता के कारण यह भर्ती लटक गई। इसके बाद सपा शासन में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। लाखों रुपयों का राजस्व प्राप्त होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों के बजाए शिक्षामित्रों को समायोजित कर दिया गया। वहीं संगठन की अध्यक्ष रेनू प्रजापति ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षा मित्रों का समायोजन असंवैधानिक करार दे दिया है। उन्होंने सीएम से मांग की कि बेरोजगार घूम रहे लगभग 90 हजार बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए।